RewaState

थाना हनुमना पुलिस ने अवैध नशीली कफ सिरफ की तस्करी करने वाले तस्कर पर कसा शिकंजा नशील कफ सिरप की खेप के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार



मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी हनुमना निरी. राजेश पटेल के नेतृत्व में थाना हनुमना क्षेत्र कस्बा में नशीले मादक पदार्थ की तस्करी करने वालें अपराधी पर कार्यवाही हेतु पुलिस टीम गठित की गई जो थाना हनुमना पुलिस ने रेड कार्यवाही में अवैध नशीली कफ प्लास्टिक के झोले में रखकर तस्करी एवं विक्री करने वाले आरोपी को मय कफ सिरप की खेप के साथ पकड़कर न्यायालय पेश किया।

घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 20.03.2024 को मूखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति प्लास्टिक के सफेद रंग के झोला में अवैध नसीली कफ सीरप की खेप उत्तर प्रदेश तरफ से लेकर हनुमना कस्बा में बिक्री करने के उद्देश्य से अपने मेडिकल स्टोर पर लेकर जाने वाला है। सूचना पर थाना प्रभारी हनुमना निरी. राजेश पटेल ने खुद कमान संभालते हुए अपने नेतृत्व में पुलिस टीम का गठत करते हुए थाना हनुमना पुलिस द्वारा उपरोक्त मुखबिर सूचना पर सीधी तिराहा पुरानी नगर पालिका के सामने घेराबन्दी की गई जो एक व्यक्ति सफेद रंग के झोले लेकर आता दिखा जिसे घेराबन्दी कर सीधी तिराहा हनुमना पुरानी नगर पालिका के सामने पकडा गया।

जिससे उसका नाम पता व नशीली कफ सिरप के संबंध में पूछताछ की गई जो अपना नाम शिवकान्त शुक्ला पिता रामेश्वर प्रसाद शुक्ला उम्र 37 साल निवासी वार्ड क्र 12 कस्बा हनुमना थाना हनुमना जिला मऊगंज का होना बताया एवं उक्त नशीली कफ सिरप को मिर्जापुर उत्तर प्रदेश से खरीदकर हनुमना लाना बताया। उपरोक्त आरोपी के कब्जे से जप्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया।

पंजीबद्ध अपराध- 98/24 धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 म.प्र. ड्रग्स कन्ट्रोल एक्ट ।
*जप्त मसरूका  कुल- 40 शीशी नशीली ओनरेक्स कफ सिरफ किमती 7680/- रुपये
गिरफ्तार आरोपी-1. शिवकान्त शुक्ला पिता रामेश्वर प्रसाद शुक्ला उम्र 37 साल निवासी वार्ड क्र 12 कस्बा हनुमना थाना हनुमना जिला मऊगंज (म.प्र.)

महत्वपूर्ण भूमिका*- निरी. राजेश पटेल थाना प्रभारी हनुमना, सउनि बृहस्पति पटेल, सउनि इन्द्रेश पाण्डेय, सउनि संतोष सिंह चौहान, आर. नितिन शुक्ला, कन्हैया सिंह, शिव दुबे, दिवाकर सिहं, विकास सिंह, शुभम् दूबे, संजीव यादव, पवन साहनी, मनीष सिह, देवप्रताप सिह, अजय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp