Rewa

Green Apple In Rewa: कश्मीर शिलमा के बाद अब रीवा में यहां पैदा होंगे हरे सेव,

शिमला और कश्मीर में ग्रीन एप्पल को अब मध्य प्रदेश के रीवा जिले में उगाने की तैयारी की जा रही है। Green Apple In Rewa का नाम सुनते ही, दिमाग में कश्मीर और शिमला का नाम भी आता है लेकिन अब रीवा जिले में इस हरे सेव की खेती जल्दी ही शुरू होने वाली है। आइए विस्तार से जानते है।

अपने स्वाद के लिए मशहूर ग्रीन एप्पल का स्वाद अब जल्द ही रीवा वासियों को मिलने वाला है। रीवा जिले में बड़े पैमाने पर उगाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए कृषि अनुसंधान केंद्र ने तैयारी पूरी कर ली। यह सेव स्वाद बेहद लाजबाव होता है अब इसका स्वाद रीवा भी लेगा।

Green Apple In Rewa की खेती से लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, कश्मीर और शिमला में उगने वाले ग्रीन एप्पल को अब रीवा की मिट्टी में भी उगाने की बड़े पैमाने पर तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके लिए व्यावसायिक स्तर पर कार्य योजना भी बनाई गई है।

यहां के किसानों द्वारा शिमला कश्मीर के मशहूर हरे सब को जिले में उगाने की चर्चा तेज हो चुकी है। कश्मीर के मशहूर ग्रीन एप्पल को जिले में उगाने के लिए प्रयास चल रहा है, इसका परीक्षण लगभग पूरा हो चुका है। आप बता दे रीवा द्वारा उगाए जाने वाले सुंदरजा आम को GI टैग मिल चुका है, ग्रीन एप्पल को भी मिल सकता है।

रीवा जिले को अब सुंदरजा आम के लिए भी जाना जाता है, गोविंदगढ़ में उगने वाला सुंदरजा आम दुनिया भर में मशहूर है, इसका स्वाद बेहद लाजवाब होता है, इसको सरकार द्वारा हाल ही में GI टैग भी मिल चुका है। रीवा जिले को अभी एक और नई पहचान मिलने वाली है।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp