SingrauliState

एनसीएल में आइकोम्स – 2023 का का हुआ भव्य आगाज़

एनसीएल- उत्पादन, प्रेषण व अधिभार हटाव में निरंतर वृद्धि दर्ज करने वाली कोल इंडिया की इकलौती कंपनी-पीएम प्रसाद

सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में शुक्रवार को इंटरनैशनल कॉन्फ्रेंस ऑन ओपन कास्ट माइनिंग टेक्नॉलोजी एंड सस्टेनेबिलिटी (आइकोम्स) के छठवें संस्करण का भव्य आगाज हुआ। कोन्फ्रेंस में देश-विदेश के कोयला जगत से जुड़े विभिन्न दिग्गज भाग ले रहें हैं।

आइकोम्स के छठवें संस्करण में चेयरमेन कोल इंडिया पीएम प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े व कोन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। अपने उद्बोधन में उन्होनें कहा कि विगत छ: वर्षों में एनसीएल उत्पादन, प्रेषण व अधिभार हटाव जैसे मानकों पर निरंतर वृद्धि दर्ज करने वाली कोल इंडिया की इकलौती कंपनी है। साथ ही आइकोम्स के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होने कहा कि आइकोम्स में प्रस्तुत शोध पत्र, प्रदर्शनी व विचार मंथन ओपेनकास्ट खदानों में आने वाली सामाजिक, पर्यावरणीय व अन्य चुनौतियों के लिए व्यवहारिक समाधान प्रस्तुत करने में सक्षम रहे हैं।

श्री प्रसाद ने एफ़एमसी परियोजनाओं, पर्यावरण प्रबंधन, डिजिकोल जैसे एनसीएल में चल रही मुहिमों की सराहना की। उन्होनें यह भी कहा कि सिंगरौली विस्थापन के लिए हितग्राहियों से चर्चा उपरांत स्वीकार्य विस्थापन पैकेज तैयार किया जा रहा है जिससे अपेक्षित विस्थापन का मार्ग प्रशस्त होगा। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सीएमडी एनसीएल भोला सिंह ने आइकॉम्स 2023 को संबोधित करते हुए कहा कि विभागीय उत्पादन एनसीएल की पहचान रही है।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp