Breaking NewsState

रियाद डिफेंस शो में दिखी भारतीय सशस्त्रबलों में नारी शक्ति की झलक, तीन महिला अधिकारियों ने दुनिया को दिखाई जांबाजी

रियाद में व‌र्ल्ड डिफेंस शो (Riyadh Defence Show) में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले कर्मियों में तीन महिला सैन्य अधिकारी स्क्वॉड्रन लीडर भावना कंठ, कर्नल पोनुंग डोमिंग और लेफ्टिनेंट कमांडर अन्नू प्रकाश भी शामिल रहीं। पांच दिवसीय मेगा इवेंट चार फरवरी को शुरू हुआ था।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इनकी भागीदारी रक्षा परिदृश्य में भारतीय महिलाओं की बढ़ती भूमिका का प्रमाण है। तीनों ने विश्व डिफेंस शो के विभिन्न सेमिनारों में खासकर रक्षा थीम पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय महिलाओं के कार्यक्रमों में प्रतिनिधित्व किया।

स्क्वॉड्रन लीडर भावना ने बाधाओं को तोड़ने और आसमान में उड़ान भरने की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की। वह 2021 के गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट हैं। कर्नल पोनुंग डोमिंग उत्तरी क्षेत्र में 15,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित बोर्डर टास्क फोर्स की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp