विश्वविद्यालय के एकादश: दीक्षांत समारोह में पेंटियम पॉइंट टेक्निकल कॉलेज की चार छात्राएं स्वर्ण पदक से हुई सम्मानित
रीवा(विंध्य टाइगर)। 26-12-2023
राज्यपाल मंगूभाई पटेल अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के एकादशा: दीक्षांत समारोह में शामिल हुए, इस समारोह में राज्यपाल ने 48 छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।ऐसे ही 47 छात्रों को कुलपति राजकुमार आचार्य ने स्वर्ण पदक दिया।इसके अलावा 12 छात्रों को दानदाताओं के नाम से स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
महाविद्यालय की चार छात्राओं द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त करना संपूर्ण महाविद्यालय के लिए हर्ष का विषय है, मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं….
बी. एन. त्रिपाठी
(मुख्य प्रबंध संचालक, पेंटियम प्वाइंट ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन)
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के एकादशा: दीक्षांत समारोह हेतु विश्वविद्यालय के विनियमों के प्रावधानानुसार पेंटियम पॉइंट टेक्निकल कॉलेज के स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु वर्ष 2022 के लिए स्वर्ण पदक हेतु महाविद्यालय की एम.कॉम.की छात्रा पुष्पा सिंह 774/900 जिनका अनुक्रमांक 2003600449 है। वर्ष 2023 के लिए एम.ए.समाजशास्त्र से क्रिति शुक्ला 736/900 जिनका अनुक्रमांक 2113100282, एमएससी कंप्यूटर साइंस से नूरी अंसारी 2460/3000 जिनका अनुक्रमांक 2100800013, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी से देवांशी द्विवेदी 1766/2200 जिनका अनुक्रमांक 2107900017, के लिए चयनित हुई जिन्हें विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में कुलपति स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। छात्राओं की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिसर में हर्ष व्याप्त है, महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की संख्या छात्रों की अपेक्षा अधिक है जिस वजह से भी महाविद्यालय परिवार छात्रों की उसे उपलब्धि पर काफी उत्साहित है।महाविद्यालय के मुख्य प्रबंध संचालक द्वारा छात्राओं की इस सफलता पर शुभकामनाएं प्रेषित की गई,साथ ही कहा गया कि भविष्य में आप सभी अपने पुरुषार्थ के बल पर महाविद्यालय,विश्वविद्यालय तथा अपने शहर का नाम रोशन करें।छात्राओं की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के शैक्षणिक संचालक एसके त्रिपाठी,पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ सीमा शुक्ला पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज, वरिष्ठ प्राध्यापक पीयूष सिंह गहरवार, जितेंद्र सिंह परिहार, मनोज गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, रविप्रकाश गुप्ता, डॉ सविता शुक्ला, डॉ अर्चना पटेल महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।