Madhya PradeshState

लगातार तीसरे दिन भी अमरकंटक दौरे पर रहे पूर्व सीएम शिवराज,

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तीन दिवसीय अमरकंटक दौरे पर रहे। इस दौरान श्री चौहान ने अपने दिन की शुरूआत पौधरोपण कर की। माँ नर्मदा के तट, मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर परिवार सहित पूजा-अर्चना की और भारतीय जनता पार्टी के समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता को जूते पहनाकर उनका संकल्प पूरा करवाया। साथ ही अमरकंट दौरे के दौरान पूर्व सीएम शिवराज का जगह-जगह ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सीएम ने आमजन से संवाद करते हुए उन्हें विकसित भारत संकल्प यात्रा की जानकारी दी और कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव और उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व राजेन्द्र शुक्ला जी विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।

भाजपा कार्यकर्ता को पहनाएं जूते पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमरकंट दौरे के तीसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता एवं अनूनपुर जिले के जिलाध्यक्ष श्री रामदास पुरी जी को अपने हाथों से जूते पहनाकर उनका संकल्प पूरा करवाया। दरअसल रामदास पुरी जी ने साल 2017-18 में संकल्प लिया था कि, जब तक मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं आ जाती वह जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। जिसके बाद आज पूर्व सीएम शिवराज ने रामदास पुरी को जूते धारण करवाए। श्री चौहान के जूते पहनाने पर रामदास भावुक हो गए और उनके पैर छूने लगे तो श्री शिवराज ने उन्हें गले लगा लिया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ऐसे कार्यकर्ता ही ही पार्टी की ताकत हैं और रामदास पुरी जैसे कार्यकर्ताओं की वजह से ही भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी और मजबूत पार्टी बन गई है।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp