सिंगरौली। परसौना की ओर से नवानगर की तरफ रेत लेकर परिवहन करने जा रहा एक ओवरलोड हाइवा वाहन के टायर में आग लग गई। यह हादसा माजन मोड़ चौराहा के समीप हुआ है। ननि दमकल वाहन घटना स्थल पहुंच आग पर काबू पा लिया। जानकारी के मुताबिक हाइवा वाहन क्रमांक एमपी66 एच 2761 ओव्हर रेत लेकर परसौना मार्ग से होते हुए माजन मोड़ होकर नवानगर दिन शुक्रवार समय करीब 4 बजे जा रहा था कि अचानक माजन मोड़ चौराहा के समीप आचानक हाइवा वाहन के पीछे के टायर से धुआं उठने लगा।
धुअंा उठते देख वाहन चालक को भी एहसास हो गया, उसने वाहन को खड़ा कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक करीब 15 मिनट तक वाहन चालक आग पर काबू पाने जद्दोजहद करता रहा तब तक में नगरनिगम का दमकल वाहन भी पहुंच आग को नियंत्रण करने में जुट गया। कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया । इस दौरान यातायात पुलिस भी सक्रिय रही। बड़ा हादसा टल जाने के बाद मौजूद पुलिस ने राहत की सांस ली।