SingrauliState

पोखरा में राजाराम सिंह स्मृति बालीवाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच संपन्न खेल बेहतर शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य एवं सामाजिक समरसता के लिए महत्वपूर्ण – विश्वमित्र पाठक

सिंगरौली।  राजाराम सिंह स्मृति बालीवाल  प्रतियोगिता पोखरा सीजन 2 का फाइनल मैच कुवरी एवं हड़वड़ो के मध्य सिहावल विधानसभा के  विधायक विश्वामित्र पाठक के मुख्य आतिथ्य में खेला गया। मैच में खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए  कुवरी टीम विजेता रही।

मैच के मुख्य अतिथि  विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल बेहतर शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य एवम सामाजिक समरसता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण  है साथ ही ग्रामीण प्रतिभाओं  को आगे आने का  अवसर भी उपलब्ध होता है।

आज का  मैच बहुत ही रोमांचक रहा ,दोनो टीमों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि ने आयोजकों से  बालीवाल  के साथ ही  कबड्डी, खोखो जैसे खेलों का आयोजन करने का सुझाव भी दिया। उन्होंने आगे कहा कि फाइनल मैच में  कोई टीम हारती नही है एक टीम विजेता है

वन्ही दूसरी उप विजेता है। इस अवसर पर आयोजन समिति एवमग्रामीण जानो की मांग पर खेल मैदान एवम मंच का निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया ।मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के लिए आयोजन समिति को रु 5000 पुरस्कार स्वरूप दिया।

उक्त फाइनल मैच में मुख्य रूप से कमलेंद्र सिंह सरपंच, श्रीमती वंदना सिंह जनपद सदस्य, सम्पूर्ण सिंह जनपद सदस्य,  भैयाबहादुर सिंह चौहान सरपंच सपही, सूर्यदयाल सिंह कमेटी अध्यक्ष, राजेंद्र प्रताप सिंह कमेटी  उपाध्यक्ष, पुष्पेंद्र पाण्डेय, श्रीमती विद्या सिंह उपसरपंच, श्रीमती सरोज साकेत, जगदीश विश्वकर्मा, राम प्रसाद सिंह, हीरालाल सिंह, महिपाल सिंह, पुष्पराज सिंह, विष्णुबहादुर सिंह प्रधान, रामायण पाण्डेय, राजकुमार सिंह नेटी, प्रमोद कुमार शर्मा, प्रमोद सिंह, सरजो दास साकेत सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp