NationalRewa

श्री राम के जीवन दर्शन पर आधारित फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में प्राण स्वरूप की स्थापना 22 जनवरी को की जायेगी। इसी क्रम में जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रीवा में भगवान श्री राम के जीवन दर्शन पर आधारित फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भगवान श्री राम के जीवन दर्शन का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्हें बालकों ने बड़े ही आकर्षक ढंग से श्री राम के जीवन दर्शन की झांकी प्रस्तुत की जिसे उपस्थित जनों द्वारा काफी सराहा गया।

राजहंस विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण दिव्यांग छात्रों द्वारा माता सबरी के चित्रण का प्रदर्शन रहा। सीएम राइज के प्राथमिक छात्रों द्वारा श्री राम दरवार की झांकी तथा सीता लवकुश प्रसंग प्रसंशनीय रहा। विभिन्न विद्यालय के छात्रों द्वारा अहिल्या प्रसंग, सीता हरण, राम की वानर सेना, चित्रकूट में राम भरत मिलाप, राम वनवास, राम रावण युद्ध तथा हनुमान जी के विभिन्न स्वरूपों की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में सरस्वती जेल मार्ग, बी.एन.पी. विद्यालय,ज्योति स्कूल, बालभारती, माडल बेसिक प्राथमिक विद्यालय, कन्या पाण्डेन टोला, शा.मा. वि. कन्या बिछिया, शा. मा. वि. मार्तण्ड क्रमांक-1, माध्यमिक शाला बालक घोघर, महर्षि दयानंन्द विद्यालय घोघर, त्रिपुरा शंकर विद्यालय, रीवा इंन्टर नेशनल विद्यालय, कामदगिरि विद्यालय, विलाबांग विद्यालय, शा.” प्रा. शाला मगुरिहाई, ज्ञान स्थली सहित 26 विद्यालयों के 144 छात्र/छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। पी.के. विद्यालय की कक्षा 2 की छात्रा आमना नूर ने लवकुश, माडल बेसिक के आसना खान एवं आलिया खान की प्रस्तुती विशेष उल्लेखनीय रही है।

कार्यक्रम में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रेयस गोखले, जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय, शिक्षा विद डॉ. आरती सिंह, प्राचार्य डाइट सुदामालाल गुप्ता, सीएम राइज प्राचार्य वरूणेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व प्राचार्य श्यामनारायण शर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, डाइट के शिक्षक तथा बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्र व उनके परिजन उपस्थित रहे।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp