बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ने, बच्चों को दिए सफलता के टिप्स, ग़दर 2 के बाद अब सिंघम अगेन में आएंगे नजर
रीवा*। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता डॉ. अर्जुन द्विवेदी दो दिन से रीवा में हैं। पिछले साल बॉक्स ऑफिस में गदर मचाने वाली मूवी गदर 2 के अभिनेता अर्जुन द्विवेदी शनिवार को अपने शहर के धार्मिक स्थलों का भ्रमण के साथ ही बच्चों के साथ कुछ समय बिताने पहुंचे। इस दौरान उन्होने छात्र- छात्राओं को गोल बनाकर उसे पूरा करने के लिए जरूरी टिप्स दिए। यहां उन्होंने फिल्मों और रीवा को लेकर अपनी पुरानी यादें साझा की
कॉलेज चौराहा के पास स्थित अचीवर लाईब्रेरी में पहुंचे मशहूर अभिनेता ने छात्राओं का हौसला बढ़ाया। इस दौरान अचीवर लाईब्रेरी के संचालक शौरव सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होने रीवा से जुड़ी हुई अपनी यादें साझा करते हुए बताया कि अपने अभिनय की शुरुआत वो रीवा से ही किए। रीवा के सैनिक स्कूल और ज्योति स्कूल उन्होने स्कूल शिक्षा ली। रीवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन पर भी उन्होने खुशी जताई वहीं पिछले दस साल में रीवा के हुए विकास को भी उन्होने जमकर सराहा
अर्जुन ने बताया कि हाल ही में आयी उनकी एक्शन सीरीज द इंडियन पुलिस फोर्स काफी सफल और हिट रही। इस सीरीज में बांग्लादेश इंटेलिजेंस चीफ का उन्होने किरदार निभाया जिसका डायलॉग भी उन्होने बच्चों को सुनाया। इस सीरीज का अभिनय फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी को पसंद आया। इसलिए इस साल की आने वाली सबसे बड़ी फिल्म सिंघम अगेन में रोहित शेट्टी ने उन्हे कास्ट किया है।