Breaking NewsState
Telangana CM के बेटे को चुनाव आयोग का नोटिस: सरकारी ऑफिस में प्रचार का आरोप,
चुनाव आयोग ने शनिवार को सत्ताधारी पार्टी BRS (भारत राष्ट्र समिति) के कार्यकारी अध्यक्ष और आईटी मंत्री केटी रामा राव को नोटिस भेजा है। रामा राव पर एक सरकारी ऑफिस में चुनाव प्रचार करने का आरोप है। KTR मुख्यमंत्री KCR के बेटे हैं।
ये आरोप कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लगाए हैं। उन्होंने इलेक्शन कमीशन में शिकायत की। सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा, रामा राव ने 20 नवंबर को ‘टी-वर्क्स’ (एक सरकारी संस्थान) के ऑफिस का दौरा किया और बड़ी संख्या में वहां काम कर रहे
बता दें तेलंगाना में 30 नंवबर को विधानसभा चुनाव हैं। यहां कांग्रेस, BRS और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा।