Breaking News

केजरीवाल की जमानत को हाईकोर्ट में चुनौती देगी ED, आज ही मिली है दिल्ली CM को राहत

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अरविंद केजरीवाल मामले में ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ कल सुबह दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख करेगा। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आज एक्साइज पॉलिसी मामले में सीएम केजरीवाल को जमानत दे दी है।

बता दें, सुनवाई के दौरान ईडी ने जमानत का कड़ा विरोध किया था और कहा था कि उसके पास केजरीवाल के खिलाफ पुख्ता सबूत है।

ईडी के विशेष अधिवक्ता जोहेब हुसैन ने जमानत पर बेल बांड स्वीकार करने के लिए दो दिन की अवधि तय करने की मांग की, ताकि ईडी हाईकोर्ट में आदेश के खिलाफ अपील कर सके।

मगर अदालत ने केजरीवाल के जमानत आदेश पर 48 घंटे के लिए रोक लगाने की ईडी की अपील को भी खारिज कर दिया। अदालत ने स्पष्ट किया कि जमानत आदेश पर कोई रोक नहीं हैं।

सुनवाई के दौरान, ईडी ने अरविंद केजरीवाल को अपराध की आय और सह-अभियुक्तों से जोड़ने की मांग की थी, जबकि बचाव पक्ष ने दावा किया था कि अभियोजन पक्ष के पास केजरीवाल को फंसाने के लिए कोई सुबूत नहीं है। जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान एएसजी एसवी राजू ने दलील दी कि सात नवंबर 2021 को, केजरीवाल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गोवा के होटल ग्रैंड हयात में रुके थे और बिल क भुगतान सह-आरोपित चनप्रीत सिंह ने किया था।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp