RewaState

जनपद CEO की लापरवाही से रुकी 15वें वित्त की राशि जनपद अध्यक्ष और सदस्यों ने CEO को निलंबित करने और राशि जारी करने कलेक्टर को ज्ञापन।

रीवा। जिले का जनपद पंचायत गंगेव किसी न किसी मामले
में चर्चा का विषय बन जाता है फिर चाहे राजनीति हो
भ्रष्टाचार हो या फिर अधिकारियों की मनमानी ऐसा ही एक
मामला सामने आया है जहां जनपद पंचायत गंगेव के 15वें
वित्त आयोग की राशि अधिकारियों के लापरवाही पूर्ण रवैया
के कारण अब तक वितरित नहीं हो पाई है जिसको लेकर
जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी सहित जनपद सदस्यों
ने नाराजगी जाहिर की है और जिला कलेक्टर रीवा तथा
जिला पंचायत सीईओ रीवा को ज्ञापन सौंप कर 15वें वित्त
की राशि का वितरण किए जाने का ज्ञापन सब पत्र सोपा है,

इस मामले में जनपद पंचायत गंगेव के अध्यक्ष विकास तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 15वें वित्त की राशि के वितरण हेतु जनपद पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में वर्ष 2022 में अनुमोदित किया जा चुका है। जनपद पंचायत के सदस्यों द्वारा लगातार मांग की जाती रही है लेकिन आज दिनांक तक वर्तमान और पूर्व में पदस्थ रहे मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज दिनांक तक राशि का बटवारा नहीं हो सका जबकि जिला पंचायत आयोग की गाइड लाईन छोड़कर और अन्य कार्यों का अनुमोदन पत्र एवं कलेक्टर रीवा के द्वारा कार्यों का अनुमोदन कुछ कार्यों को (15वें वित्त क्र0/5771/6/15वें वित्त / जिप/2023 रीवा दिनांक 04/10/2023 के द्वारा अनुमोदित किये गये थे लेकिन आज दिनांक तक कार्यों के प्रस्ताव तकनीकी स्वीकृत, प्रशासनिक स्वीकृत तो हो गई, किन्तु 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी ग्राम पंचायतों के खाते में राशि नही जारी की गई जिससे क्षेत्र के जनपद सदस्यों एवं अध्यक्ष को जनता के बीच बार-बार अपमानित होना पड़ रहा है।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp