डॉ राजेश मिश्रा बने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी, आंचल में जश्न का माहौल

सीधी । भारतीय जनता पार्टी ने सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेश मिश्रा को लोकसभा का पत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी घोषित होते ही जिले और कार्यकर्ताओं में जश्नका माहौल है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने बताया कि डॉक्टर राजेश मिश्रा जाने माने चिकित्सक होने के साथ-साथ भारतीय जनता पर्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, शहडोल और मैहर जिले के जिला संगठन प्रभारी है। इसके साथ ही डॉ राजेश मिश्रा बाल्य काल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर चुरहट के संस्थापक सदस्य , करौंदिया शिशु मंदिर सहित कई विद्यालयों का संचालन किया है
डॉ मिश्रा भारतीयरेड क्रॉस समिति के प्रदेश प्रतिनिधि और प्रदेश कार्य समिति के साथ-साथ ,संघ के अनेक विभिन्न क्षेत्रों और और विभिन्न समितियों के मार्गदर्शक मंडल में कार्य कर रहे हैं। डॉ मिश्रा को प्रत्याशी बनाए जाने पर लोकसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजनों के बीच जश्न मनाए जाने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं।