रीवा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया।
सिरमौर चौराहा में आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री ने नगर निगम द्वारा निर्मित फल-सब्जी मण्डी तथा हाकर्स कॉर्नर का लोकार्पण किया। उप मुख्यमंत्री ने संकल्प यात्रा में जन-जन तक केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाने वाली 12 मोदी की गारंटी वाली गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर जिले भर में भ्रमण के लिए रवाना किया।
उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी और लाभ जन-जन तक पहुंचेगा। पूरे जिले में इसके लिए अच्छी तैयारी की गई है। सभी अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दें। रीवा में संकल्प यात्रा का इतना सफल क्रियान्वयन हो कि उसकी हर कोई चर्चा करे।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा और पूरे विन्ध्य के विकास में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी। आप लोगों ने मुझे जो आशीर्वाद दिया है उससे मिली शक्ति से रीवा से विकास के हर कार्य संभव होंगे। रीवा को कम समय में तेजी से विकसित करके देश में अव्वल बनाएंगे। लोग रीवा के विकास की केस स्टडी करने के लिए यहाँ आएंगे। रीवा में हवाई अड्डे का निर्माण शीघ्र ही पूरा होगा।
ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन में काम तेजी से जारी है। हाईवे और फ्लाई ओवर से रीवा सज रहा है। प्रधानमंत्री जी की विकास योजनाओं का जिले के लाखों हितग्राहियों को हर माह लाभ मिल रहा है।