Rewa

Rewa news उप मुख्यमंत्री ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार के शेष कार्यों को आगामी दस दिवस में पूर्ण करने के दिये निर्देश

Rewa news उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में कार्ययोजना अनुसार फ्रंट एरिया डेवलपमेंट का कार्य करायें। पूर्व से निर्मित गौ शेड, भूसा शेड सहित अन्य सभी भवनों का रंग रोगन व मेंटीनेंस कराते हुए शेष निर्माणाधीन कार्यों को आगामी दस दिवस में अनिवार्यत: पूर्ण करायें। श्री शुक्ल ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में रात्रि विश्राम के उपरांत प्रात: जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में गौवंश वन्य विहार के विकास कार्यों की समीक्षा की।

उप मुख्यमंत्री ने बैठक में प्रशासनिक भवन, मंदिर निर्माण, रेस्ट हाउस में किचेन शेड, गार्डरूम तथा गेस्ट हाउस के सामने लान, मंच निर्माण तथा शेष सड़क निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि सभी कार्य नियत समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जांय। उन्होंने कहा कि गौवंश वन्य विहार में जहां आवश्यक हो वहां पेवर ब्लाक लगाये तथा अतिरिक्त शेड निर्माण का कार्य भी समय सीमा में पूरा कराया जाय।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार की प्रदेश में अपनी पहचान है। प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ के दौरान देश के महान मनीषी स्वामी अवधेशानंद गिरिजी, स्वामी रामदेव तथा पूज्य मोरारी बापू भी हेलीकाप्टर से बसामन मामा गौवंश वन्य विहार आयेंगे तथा संपूर्ण वन्य विहार का भ्रमण करेंगे अत: नियत समय में सभी कार्य पूरे हो जांय और गौवंश वन्य विहार आकर्षक व अप्रतिम दिखे।

समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री ने गौवंश वन्य विहार में गौवंश के गोबर व मूत्र से निर्मित सामग्री को विक्रय किये जाने के लिये संबंधित संस्थानों से अनुबंध किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार आर्थिक संसाधन हासिल कर आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है अत: उत्पाद सामग्री का क्रय कराया जाना सुनिश्चित करायें। उन्होंने गौवंश वन्य विहार के लिये आवंटित चरनोई भूमि में चारा उत्पादन करने व विक्रय करने का दायित्व एफपीओ के माध्यम से कराने की बात कही ताकि इससे भी आमदनी हो सके। श्री शुक्ल ने गौवंश वन्य विहार में सोलर पैनल लगाकर ऊर्जीकृत करने तथा मृत पशुओं के लिये निष्पादन इकाई लगाये जाने के लिये निर्देशित किया। 

इस अवसर पर हिनौती गौधाम में चल रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। उप मुख्यमंत्री ने सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अध्यक्ष जनपद गंगेव विकास तिवारी, एसडीएम राजेश सिन्हा, उप संचालक पशुपालन डॉ. राजेश मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp