International

Delhi: जेल में Kejriwal के खिलाफ षड्यंत्र चल रहा है, ED और जेल प्रशासन को अदालत को गुमराह करने का आरोप, AAP ने लगाया

Delhi सरकार में मंत्री Atishi ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और तिहाड़ जेल प्रशासन पर कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि CM Arvind Kejriwal के बढ़ते शुगर लेवल को लेकर न तो AIIMS के विशेषज्ञों से सलाह ली गई है और न ही Kejriwal का उचित चेकअप किया गया है.

डायटीशियन के चार्ट के आधार पर ही कोर्ट में कहा गया है कि अगर उन्हें इसके मुताबिक खाना दिया जाए तो उनका शुगर लेवल भी ठीक रहेगा और उन्हें इंसुलिन की जरूरत नहीं पड़ेगी.

AAP मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए Atishi ने कहा, “यह सब एक सोची-समझी साजिश के तहत हो रहा है। Kejriwal के स्वास्थ्य के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है। न तो उन्हें इंसुलिन दिया जा रहा है और न ही उनके अपने डॉक्टर उन्हें परामर्श दे रहे हैं।” “से सलाह लेने की अनुमति दी जा रही है।”

Kejriwal का वजन पांच किलो कम हुआ- AAP

Atishi ने फिर दोहराया कि जहां ED की हिरासत में Kejriwal का शुगर लेवल 45 पर आ गया था, वहीं तिहाड़ में यह 300 के पार पहुंच गया है। उनका वजन भी पांच किलो कम हो गया है. इसलिए उनको लेकर ये लापरवाही सही नहीं कही जा सकती.

गौरतलब है कि ED की टीम ने एक्साइज पॉलिसी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को Delhi के CM Arvind Kejriwal को गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल तिहाड़ जेल में हिरासत में हैं। इस बीच उनकी सेहत को लेकर राजनीति गरमा गई है.

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp