सिंगरौली। मकर संक्रान्ति पर्व को लेकर आज शनिवार को बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिला। पर्व को लेकर लोग बाजारों में पहुंच लाई,चिवरा,गुड़ सहित तिल खरीदते नजर आए। वहीं मकर संक्रान्ति पर्व को लेकर जिले भर में जगह-जगह मेले का आयोजन किया जा रहा है। जहां मेलों में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पर अपने-अपने थाना क्षेत्रों के पुलिस जवान तैनात रहेंगे।
बताते चले कि सूर्यदेव के मकर राशि में प्रवेश करने के अवसर पर मनाया जाने वाला मकर संक्रांति का त्यौहार जिले में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान जिले के कई चिन्हित एवं नामजद स्थानों पर मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें क्षेत्रीय जनों की भारी भीड़ पहुंचने की आश है। उल्लेखनीय हो कि मकर संक्रांति के दृष्टिगत जिले के लोगों में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है। सूर्यदेव के मकर राशि में प्रवेश करने के इस दिवस पर सभी जन पवित्र नदियों में स्नान ध्यान कर अपने आपको पवित्रता की श्रेणी में रखने का प्रयास करतें हंै। इस त्यौहार का सभी खास और आम वर्ग में अपना एक अलग महत्व है। मकर संक्रांति के अवसर पर जगह-जगह मेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित होकर इसका लाभ उठायेंगे।
यहां लगेंगे मेले
मकर संक्रांति के अवसर पर जिले के कचनी, माड़ा, पचौर, सहुआर, चितरंगी, बर्दी में विशाल मेले लगेगें। यहां लगने वाले मेलों में भारी जन समुदाय एकत्रित होता है। लोगों की अलग-अलग जगहों के बारे में अलग-अलग मान्यताएं हैं, लेकिन जिले में सबसे ज्यादा प्रचलित वर्दी एवं माड़ा में लगने वाले मेले हैं।
मकर संक्रांति पर्व के दृष्टिगत बाजारों में रौनकता बढ़ गई। आज शनिवार को गुनगुनी धूप निकली तो लोगों ने बाजारों की ओर कदम बढ़ाये। बाजार में चावल, तिल और गुड़ से बने व्यंजनों की दुकाने सज चुकी थी। बिहार व झारखण्ड केे लोग दही गुड़ और चूड़ा (पोहा) की खरीद फरोख्त तो कुछ लोग नये चावल, मंग, उड़द की दाल घी आदि खिचड़ी बनाने की तैयारियां कर रहे है।