रीवा जिले की 8 सीटों की काउंटिंग: 7 सीटों पर भाजपा तो 1 पर जीती कांग्रेस
रीवा – रीवा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला को 77680 वोट मिले, जिसके चलते उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी इंजीनियर राजेंद्र शर्मा को 21339 वोट से हरा दिया। राजेंद्र शर्मा को कुल 56341 वोट प्राप्त हो सके।
मऊगंज – मऊगंज विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू होने के साथ ही मुकाबला बराबरी का चल रहा था, कभी बाजी कांग्रेस के पक्ष में जाती दिखाई दी तो कभी बीजेपी के पक्ष में रही। लेकिन आखिर में यहां से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप पटेल ने कांग्रेस के सुखेंद्र सिंह बन्ना को 7174 वोट से हराकर जीत दर्ज कर ली। बीजेपी प्रत्याशी को 70119 तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 62945 वोट प्राप्त हुए।
देवतलाब – देवतलाब सीट पर बीजेपी प्रत्याशी गिरीश गौतम ने कांग्रेस के उम्मीदवार पद्मश गौतम को 24386 वोट से हरा दिया। जहां पद्मेश गौतम को 38767 वोट मिले तो वहीं गिरीश गौतम ने 63385 वोट अपने नाम करके सीट पर जीत का परचम लहराया।
मनगवां – मनगवां सीट पर मतगणना के पहले बराबरी का मुकाबला माना जा रहा था लेकिन इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने 31912 वोट से जीत हासिल करके कांग्रेस की बबीता साकेत को हरा दिया। बीजेपी को यहां से 78754 वोट प्राप्त हुए तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के खाते में 46842 वोट पड़े।
गुढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नागेंद्र सिंह ने 2493 वोट के मार्जिन से जीत दर्ज की है, यहां से बीजेपी को 68715 वोट प्राप्त हुए तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कपिध्वज सिंह को 66222 वोट मिले।
सिरमौर – सिरमौर सीट पर बसपा प्रत्याशी वी.डी. पाण्डेय को बीजेपी के प्रत्याशी दिव्यराज सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। यहां पर दिव्यराज सिंह को 54875 वोट प्राप्त हुए तो वहीं बसपा प्रत्याशी वी.डी. पाण्डेय के हिस्से कुल 41085 वोट आए। बीजेपी ने इस सीट से 13790 वोट के मार्जिन से जीत दर्ज की है। इसके अलावा सिरमौर सीट कांग्रेस प्रत्याशी रामगरीब वनवासी तीसने नंबर पर रहे हैं जिन्होंने 35560 वोट हासिल किए है, और वो जीते हुए प्रत्याशी दिव्यराज सिंह से 19315 वोट के अंतर से हार गए हैं।
त्योंथर – त्योंथर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी
सिद्धार्त तिवारी ने जीत दर्ज की है, यहां से बीजेपी को 61082 वोट प्राप्त हुए, जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रमा शंकर सिंह को 4746 वोट के अंदर से शिकस्त दी। रमाशंकर सिंह को 56336 वोट हासिल हुए हैं।
सेमरिया – सेमरिया विधानसभा सीट पर कांग्रेस के
अभय मिश्रा ने 56024 वोट पाकर जीत दर्ज कर ली है। अभय मिश्रा ने बीजेपी प्रत्याशी के पी त्रिपाठी को 637 वोट के मामूली अंतर से हराकर जीत हासिल की। दूसरे नंबर पर रहने वाले केपी त्रिपाठी को 55387 वोट प्राप्त हुए हैं।