कमिश्नर कार्यालय में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में नवागत कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि रीवा जिले में कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य जारी हैं। इन निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा कराएं। शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति पर विशेष ध्यान दें। सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं की जिलेवार तथा योजनावार विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करें। खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आवंटित खाद्यान्न का समय पर उठाव करके शत-प्रतिशत वितरण कराएं। एक भी पात्र गरीब खाद्यान्न से वंचित न रहे। जिला आपूर्ति नियंत्रक रीवा नोडल अधिकारी के रूप में सभी जिलों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से खाद्यान्न वितरण की समीक्षा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जनवरी एवं फरवरी माह में खाद्यान्न वितरण शत-प्रतिशत कराएं।
कमिश्नर ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम राइज स्कूलों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। इनका निर्माण भी समय सीमा में पूरा कराएं। पुनर्घनत्वीकरण योजना से रीवा में कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य कराए गए हैं। उपायुक्त हाउसिंग बोर्ड इनके संबंध में पूरी जानकारी प्रस्तुत करें। ऊर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने के लिए अभियान चलाएं। बिजली बिलों में सुधार तथा बिजली की आपूर्ति के संबंध में मिल रही शिकायतों का तत्परता से निराकरण करें। जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि नहरों का निर्माण प्राथमिकता से कराएं। बाणसागर बांध की नहरों से पूरे संभाग में सिंचाई का प्रतिशत बढ़ा है।
अधीक्षण यंत्री नहर संभाग बीपी सिंह ने बताया कि रीवा संभाग में बहुती परियोजना से 65 हजार हेक्टेयर, नईगढ़ी परियोजना से 50 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होगी। मध्यम सिंचाई परियोजनाओं से 312228 हेक्टेयर तथा लघु परियोजनाओं से 14185 हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है। सोन नदी में सीधी जिले में 269 एमसीए जल क्षमता का बांध प्रस्तावित है। इससे सीधी जिले के साथ-साथ लिफ्ट इरिगेशन से मऊगंज और हनुमना क्षेत्र में भी सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
कमिश्नर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि समूह नलजल योजनाओं की प्रगति की संभागीय यंत्री पीएचई नियमित समीक्षा करें। जो नलजल योजनाएं संचालित हैं उनकी भी नियमित निगरानी रखें।