रीवा नव वर्ष 2024 के प्रथम सप्ताह में कलेक्ट्रेट रीवा के मोहन सभागार में जिला कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल के दिशा निर्देश में एक सकारात्मक चिंतन का सत्र रखा गया , जिसमें रीवा जिले के सभी उच्च पदाधिकारी विभागों के प्रमुख और सभी तहसीलों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम में कलेक्टर रीवा की ओर से सभी के प्रति यही संदेश रहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी निष्ठा और ईमानदारी से लोक कल्याण का कार्य करें । क्योंकि सच्चाई, सफाई, ईमानदारी से काम करने से ही एक विकसित समाज का निर्माण किया जा सकता है।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान की क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कर भला तो हो ,भला हमें समाज के प्रति विश्व के प्रति कल्याण की भावना सहयोग की भावना का संकल्प प्रतिदिन करना चाहिए तभी विश्व में एकता भाईचारा और नैतिक मूल्यों का स्वर्णिम संसार बनेगा ।इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान रीवा के प्रबंधक वरिष्ठ राज्य योगी बीके प्रकाश चंद्र के द्वारा शुभकामनाओं शुभकामनाओं की दुआओं का कार्यक्रम भी किया गया
और यह भी संकल्प सभी को कराया गया कि सभी प्रतिदिन 05 मिनट सुबह और 05 शाम को विश्व को दुआएं देने का संकल्प लिया ।इसके साथ-साथ ही साथ ही सभागार में उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने नशा मुक्ति रीवा जिला नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प सामूहिक रूप से किया ।इस अवसर पर संस्कृति जैन आयुक्त नगर निगम रीवा, डॉ सौरव सोनवणे , शैलेंद्र सिंह अपर कलेक्टर रीवा, एसडीम डॉक्टर अनुराग तिवारी, सोनाली देव डिप्टी कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर एस के सिन्हा , डॉ अनुराग त्रिपाठी, एसडीएम , वैशाली जैन एसडीएम ,आरटीओ मनीष त्रिपाठी , जीपी उपाध्याय संयुक्त संचालक अनिल दुबे संयुक्त संचालक , सहित सभी तहसीलों के अनविभागीय अधिकारी तहसीलदार और अन्य विभागों के प्रमुखइस कार्यक्रम में उपस्थित रहे । ब्रह्मा कुमारीज संस्थान रीवा की ओर से बीके लता बहन, बीके डॉक्टर अर्चना, बी के विजय देव, बी के सुभाष विशेष रुप से उपस्थित रहे।।