कलेक्टर मऊगंज ने हायर सेकेंडरी विद्यालय मझिगवां का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव शुक्रवार 12 जनवरी को मऊगंज जिले के हनुमना विकासखंड अंतर्गत आने वाले हायर सेकंडरी विद्यालय मझिगवां का औचक निरीक्षण किए। इस दौरान कलेक्टर द्वारा विद्यालय में पठन-पाठन से लेकर अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय में बेहतर पढ़ाई के साथ-साथ साफ सफाई एवं अन्य शासन की योजनाओं संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक बच्चों की पढ़ाई में विशेष ध्यान देवे। कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त क्लास चलाएं। साथ ही बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करें। साथ ही बच्चों को लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों से अवगत कराएं जिससे लाइब्रेरी में बैठकर बच्चे अध्ययन कर सके। परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के लिए बच्चों के बीच टीम का गठन करें।
अच्छे विद्यार्थियों द्वारा टोली बनाकर पढ़ाई कराएं जिससे बच्चों में जागरुकता आएगी और बेहतर पढ़ाई करेंगे। परीक्षा परिणाम बेहतर लाने हेतु ऐसी तैयारी करें कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम 80 फ़ीसदी से अधिक आवे। प्रतिदिन विद्यालय न आने वाले बच्चों के अभिभावकों एवं गांव के जागरूक लोगों को टीम में जोड़ें जिससे बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आए। और बेहतर पढ़ाई कर सके।
हनुमना जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत आने वाली हायर सेकेंडरी विद्यालय मझिगवां के निरीक्षण दौरान कलेक्टर ने पाया कि विद्यालय के दो अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है।
भवन निर्माण तो कर दिया गया लेकिन 10 वर्ष गुजर जाने के बाद भी आज तक युक्त भवन का संबंधी निर्माण एजेंसी द्वारा प्लास्टर नहीं किया गया। जिसके संबंध में जनपद सीईओ के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच के द्वारा निर्माण कराया गया था। लेकिन प्लास्टर का कार्य आज तक नहीं कराया गया। जिस संबंध में कलेक्टर ने जांच कर संबंधित निर्माण एजेंसी एवं अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वसूली हेतु निर्देशित किए। इस दौरान एसडीम जनपद सीईओ तहसीलदार सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।