RewaState

कलेक्टर ने दो धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण खरीदी केन्द्रों में उपार्जन की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें – कलेक्टर

रीवा . जिले भर में समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन एक दिसम्बर से आरंभ हो गया है। सहकारी समितियों द्वारा गोदाम स्तर पर बनाए गए खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से धान का उपार्जन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने गुढ़ तहसील में दो खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय के समीप खरीदी केन्द्र गुढ़ तथा भैरवबाबा खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया।

मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि खरीदी केन्द्रों में उपार्जन की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। किसानों को धान उपार्जन में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने भण्डारित कराएं। तौल कांटों का मापतौल विभाग से सत्यापन कराएं। खरीदी केन्द्रों में उपार्जित धान के सुरक्षित भण्डारण तथा पानी से बचाव की व्यवस्था अवश्य करें। उपार्जित धान की मिलिंग के लिए मिलर्स से अनुबंध कर दिए गए हैं

खरीदी केन्द्र से अनुबंधित मिलर्स धान का उठाव करेंगे। एसडीएम उपार्जन से जुड़े अधिकारियों तथा मिलर्स के साथ बैठक करके उपार्जित धान का नियमित उठाव सुनिश्चित करें। राजस्व खाद्य तथा सहकारिता विभाग के अधिकारी खरीदी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें। उपार्जन में किसी भी तरह की अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। केवल पंजीकृत किसानों से ही अच्छी गुणवत्ता की धान की खरीद करें। किसानों को उपार्जित धान का समय पर भुगतान कराएं। निरीक्षण के समय अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर रामनिवास सिकरवार, एसडीएम गुढ़ संजय जैन, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम पंकज बोरसे तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं समिति प्रबंधक उपस्थित रहे।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp