भारतीय जनता पार्टी लोकसभा सीधी सिंगरौली के चितरंगी कार्यालय का हुआ शुभारंभ।
आगामी लोकसभा चुनावों से संबंधित कार्यक्रमों के संचालन हेतु चितरंगी विधानसभा में लोकसभा कार्यालय का शुभारंभ जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक चितरंगी अमर सिंह, विधानसभा संयोजक सुरेन्द्र सिंह वैश्य उपस्थित रहे। कार्यालय का उद्घाटन जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने समस्त अतिथियों की उपस्थिति में फीता काट कर किया तथा दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की प्रतिमा स्थापित की। आगामी लोकसभा चुनावों के संदर्भ में समस्त सांगठनिक गतिविधियों के संचालन के दृष्टिकोण से हर एक विधानसभा में एक कार्यालय खोला जायेगा जिस क्रम में आज चितरंगी विधानसभा में यह कार्यालय प्रारंभ किया गया है।
जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि कार्यालय के शुभारंभ के पश्चात मंडल चितरंगी की हितग्राही सम्पर्क अभियान कार्यशाला भी सम्पन्न हुई जिसमें समस्त जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में चितरंगी मंडल की पूरी कार्यकारिणी तथा शक्ति केन्द्र तक के कार्यकर्ता सम्मिलित हुये।
आगामी 2 से 5 मार्च तक भारतीय जनता पार्टी वृहद हितग्राही सम्पर्क अभियान का आयोजन करने जा रही है जिसके अंतर्गत सरकार की विभिन्न योजनाओं द्वारा लाभ प्राप्त हितग्राहियों से घर घर जाकर सम्पर्क किया जायेगा तथा उनको सरकार की इसी उपलब्धि के बारे में बताया जायेगा। हर पात्र हितग्राही को पूर्ववर्ती सरकारों तथा भारतीय जनता पार्टी की सरकार के अंतर तथा संवेदनशीलता के बारे में अवगत कराया जायेगा तथा नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में पिछले दस वर्षों जो आम जन जीवन में बदलाव आये हैं उसका आभास कराते हुये लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की पुनः सरकार बनाने के उद्देश्य से मतदान के लिये प्रेरित किया जायेगा।