मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का युवाओं के लिए तोहफा, 2 लाख पदों पर होगी भर्ती

वर्षों से नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है प्रदेश सरकार बहुत जल्द विभिन्न विभागों में दो लाख नई भर्तियां (MP 2 lakh government Vecancy) निकालने जा रही है साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी राज्य सरकार सहायता करेगी
मध्य प्रदेश सरकार नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है सीएम मोहन यादव ने युवाओं को नई सौगात दी है। छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में मुख्यमंत्री यादव ने प्रदेश में बंपर भर्ती की घोषणा की है प्रदेश सरकार बहुत जल्द अलग-अलग विभागों में दो लाख नई भर्तियां करने जा रही है साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी राज्य सरकार युवाओं की सहायता करेगी
मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा कहा गया कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए महाकौशल ट्रेनिंग देने के साथ चैन इंडस्ट्रीज इस्टैबलिश्ड करेंगे।
राज्य सरकार 2 लाख नई भर्तियां निकालने की प्लानिंग कर रही है साथ ही जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं सरकार उनकी भी सहायता करेगी
जानकारी के लिए बता दें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों को भोजन और कोचिंग फीस की व्यवस्था सरकार कराएगी साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को ऐसे विद्यार्थियों की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं
अमरवाड़ा में अपने भाषण को संबोधित करने के दौरान सीएम ने कहा कि सरकारी युवाओं के सपने को साकार करने में सहायता करेगी आपको बता दें 7500 पदों पर पुलिस कर्मियों की भर्ती होने जा रही है इसके अतिरिक्त 11000 पदों पर शिक्षक भर्ती का ऐलान भी बजट सत्र में किया गया है
12 परीक्षाओं के नोटिफिकेशन जारी
दूसरी ओर PEB ने मध्य प्रदेश में वर्ष 2024 में होने वाली परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिए हैं जिसमें 12 परीक्षाओं के नोटिफिकेशन सामने आए हैं इन रिक्त पदों के लिए परीक्षाएं आने वाले दिनों में कराई जाएगी।
PEB के द्वारा कराए जाने वाले एग्जाम की तारीख समय और परीक्षा से संबंधित जानकारी MPPEB के आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा वह राज्य सरकार द्वारा महिला स्वास्थ्य सहायता उप निरीक्षक वनरक्षक प्रधान आरक्षक प्राथमिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षक जैसे कई पदों पर भर्ती निकाली है
इन 12 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी
प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता की परीक्षा
प्राथमिक शिक्षक (खेल गायन वादन और नृत्य )तथा प्राथमिक शिक्षक (खेल गायन बदल नृत्य) चयन परीक्षा तथा माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा
फॉरेस्ट गार्ड फील्ड गार्ड और जेल पुलिस परीक्षा सहायक उप निरीक्षक
प्रधान आरक्षक परीक्षा
महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा
श्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) 2023
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केदो में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा (ANMTST) 20243
समूह एक उप समूह तीन मेडिकल सोशल वर्कर और अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा
समूह तीन उप यंत्री एवं अन्य समकक्ष पदों पर परीक्षा
समूहचर के तहत सहायक वर्ग 3 व अन्य समकक्ष पदों हेतु परीक्षा
समूह दो उप समूह कर सहायक संपरिक्षक एवं अन्य समकक्ष पदों हेतु परीक्षा
समूह दो उप समूह तीन अप स्वच्छता निरीक्षक एवं समकक्ष पदों हेतु परीक्षा