
रीवा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 5 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आयेंगे। मुख्यमंत्री जी रीवा में जन आभार यात्रा में शामिल होने के उपरांत एनसीसी ग्राउण्ड में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। एनसीसी मैदान में स्वास्थ्य, आयुष, वन, एसआरएलएम, महिला एवं बाल विकास, कृषि, खाद्य, उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, मत्स्य पालन, भू-अभिलेख एवं बैंक के स्टाल लगाये जायेंगे। स्टाल के माध्यम से विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी आमजन को दी जायेगी तथा उन्हें शासन की योजनाओं से लाभ लेने के लिये जागरूक भी किया जायेगा।