BREAKING : मतदान से पहले कमलनाथ के घर पहुंची पुलिस, पीए आर.के मंगलानी पर FIR
कमलनाथ के छिंदवाड़ा स्थित घर पर पुलिस पहुंची है। कमलनाथ के पीए आर.के मिगलानी से पुलिस ने की पूछताछ। दो लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है।
बड़ी खबर : चुनाव से पहले कमलनाथ के घर पहुंची पुलिस, गंभीर है मामला
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ के छिंदवाड़ा के शिकारपुर स्थित घर पर आज सोमवार 15 अप्रैल को पुलिस की टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि यहां पुलिस कमलनाथ के पीए से एक वायरल वीडियो के मामले में पूछताछ करने पहुंची है। दरअसल, कमलनाथ के पीए आर के मिगलानी पर बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ वीडियो जारी करने के लिए 20 लाख रुपये की डील करने का आरोप है। इसी सिलसिले में पुलिस कमलनाथ के पीए से उनके घर पूछताछ करने के लिए पहुंची है।
भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू का आरोप है कि ‘कमलनाथ के पीए आर.के मिगलानी ने उनका आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के लिए पत्रकारों को 20 लाख रुपए का प्रलोभन दिया था।’ विवेक बंटी साहू ने 20 लाख रुपए की बातचीत का एक वीडियो भी जारी किया है। पुलिस इस मामले में पड़ताल के लिए कमलनाथ के पीए से पूछताछ करने कमलनाथ के शिकारपुर वाले बंगले पर पहुंची है। जानकारी सामने आई है कि पुलिस ने अब इस मामले में कमलनाथ के पीए आर.के मिगलानी और एक टीवी पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि पुलिस को चुनाव के समय शिकायत मिलती रहती है, लिहाजा जांच की जा रही है। पुलिस के शिकारपुर पहुंचने पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। हालांकि, पुलिस इसे रूटीन जांच बता रही है।