Breaking NewsState

ChatGPT : कौन हैं मीरा मुराती ? SamAltman हुए बाहर, तो OpenAI की नई बॉस,

ChatGPT अस्तित्व में आने के बाद बहुत से लोग AI की दुनिया से पहली बार रू-ब-रू हुए. आम लोगों, लिए AI की दुनिया का दरवाजा खोलने वाले ऑल्टमैन को कंपनी ने OpenAI के CEO पद से हटा दिया है. उनकी जगह पर मीरा मुराती कंपनी की अंतरिम CEO बनी हैं. मीरा इससे पहले कंपनी की CTO थी. आइए जानते हैं मीरा मुराती के बारे में, जिन्हें OpenAI की जिम्मेदारी मिली है.

OpenAI के CEO पद से Sam Altman को हटा दिया गया है. उनकी जगह अब मीरा मुराती CEO का पद संभालेंगी. हालांकि, उन्हें कंपनी का अंतरिम CEO बनाया गया है. मीरा मुराती पहले से ही OpenAI की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं. ChatGPT के बोर्ड ने शुक्रवार को CEO सैम ऑल्टमैन को उनके पद से हटा दिया है.

बोर्ड ने मीरा मुराती को अंतरिम CEO नियुक्त करते हुए कहा कि मुराती इस रोल के लिए यूनिक तरीक से क्वालिफाइड हैं. कंपनी एक स्थाई CEO की तलाश करेगी. OpenAI के बोर्ड ने शुक्रवार को ये कहते हुए सैम ऑल्टमैन को पद से हटा दिया कि उन्हें अब ऑल्टमैन की काबिलियत पर भरोसा नहीं है.

सैम ऑल्टमैन को हटाए जाने के बाद कंपनी के प्रेसिडेंट Greg Brockman ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सैम ऑल्टमैन के पोस्ट के जवाब में अपने इस्तीफे को पोस्ट किया है.

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp