249 वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के कटे चालान
प्रदेश भर में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग द्वारा आर टी ओ रीवा के नेतृत्व में … पूरे ज़िले भर में चेकिंग की गई ।
जिसमें 240800/-रुपये का राजस्व चालानी कार्यवाही से प्राप्त किया गया। प्रदेश में सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाया जाना अनिवार्य है।जिसे माननीय उच्च न्यायालय ने प्रमुखता से लिया है और इसके संबंध में दिशा निर्देश जारी किए है। जिसके परिपालन में वाहनो के ख़िलाफ़ जाँच अभियान,परिवहन विभाग के साथ साथ ज़िला पुलिश यातायात पुलिस भी कर रही है जिसके की गई कार्यवाही की जानकारी को माननीय उच्च न्यायालय को सूचित किया जाता है ।
इसी सिलसिले में आर टी ओ रीवा के द्वारा सभी वाहन डीलरों से कई बार मीटिंग कर रजिस्ट्रेशन प्लेट की पूर्ति समय पर करने हेतु निर्देश भी जारी किए गए है।साथ ही मार्च माह में टैक्स बकाया वाले वाहनो से 825431 रुपये का मध्यप्रदेश शासन का बकाया टैक्स भी परिवहन सुरक्षा स्क्वाड ने वाहन स्वामियो से जमा कराया है।मार्च माह वित्तीय वर्ष 2023/24 का आख़िरी माह है जिसमें राजस्व लक्ष्य की पूर्ति के लिए लगातार जाँच अभियान चलाया जा रहा है।