सिंगरौली। वन मंडल अधिकारी कार्यालय में बीते 9 फरवरी को कर्मचारी शिवराज सिंह के द्वारा महिला कर्मचारी के साथ बदसूलकी करते हुए कुल्हाड़ी दिखाने के मामले को लेकर आज सोमवार को महिला आंतरिक परिवार समिति की अध्यक्ष जया त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि कर्मचारी दोषी हैं उनको निलंबित कर दिया गया है इस मामले में वीडियो साक्ष्य है मामला साफ है महिला के साथ शिवराज सिंह ने बदसुलकी की है अवश्य कार्रवाई की जाएगी
इधर बता दें कि वन विभाग कार्यालय सिंगरौली में शराब पीकर महिला के साथ अभद्रता और कुल्हाड़ी दिखाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब वन मंडलाधिकारी ने शराबी कर्मचारी शिवराज सिंह को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है। महिला आंतरिक परिवाद समिति की अध्यक्ष जया त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 9 तारीख को सरकारी दफ्तर में कर्मचारी शिवराज सिंह महिला ऑपरेटर के साथ न केवल अभद्रता की बल्कि खुद की गर्दन कटवाने के लिए उसकी टेबल पर कुल्हाड़ी रख दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
साथी महिला ने शिकायत की थी। जिसके आधार पर महिला आंतरिक परिवार समिति ने एक टीम गठित कर कर्मचारी शिवराज सिंह की जांच शुरू कर दी है। वीडियो वायरल होने के बाद शिवराज सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और अब जांच की जा रही है। जिस तरीके से कार्यालय के अंदर अपने दफ्तर में बैठकर शिवराज सिंह के द्वारा शराब पीने के बाद कुल्हाड़ी निकालकर टेबल पर रखकर खुद करने की बात कह रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि कार्यालय के अंदर कहीं ना कहीं उनकी दबंगई बनी हुई है जहां आज वन विभाग की एसडीओ व महिला आंतरिक परिवार समिति की अध्यक्ष जया त्रिपाठी ने भी माना कि शिवराज सिंह ने गलत किया है