
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अहमद रजा के नेतृत्व में केन्द्रीय जेल का निरीक्षण किया गया साथ ही विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी हुआ। शिविर में श्री अहमद रजा द्वारा बंदियों को प्लीवारगेनिंग प्रक्रिया, नशा उन्मूलन के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा, लीगड़ डिफ्रेस काउंसिल असिस्टेट श्रीमती आरती तिवारी एवं श्री अनीश पाण्डेय तथा जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय, उप अधीक्षक संजीव गेंदले, एसके कुशवाहा एवं जेल के स्टाफ व बंदीगण उपस्थित रहे।