Sidhi
आपातकाल के दौरान देश में लोकतंत्र को समाप्त कर , कांग्रेस की इंदिरा गांधी सरकार ने देशवासियो का भरपूर किया दमन — डॉ राजेश मिश्रा
सीधी। आपातकाल की विभीषिका पर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने अपनी त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये सदन 1975 में देश में आपातकाल (इमरजेंसी) लगाने के निर्णय की कड़े शब्दों में निंदा करता है। इसके साथ ही हम, उन सभी लोगों की संकल्पशक्ति की सराहना करते हैं, जिन्होंने इमरजेंसी का पुरजोर विरोध किया, अभूतपूर्व संघर्ष किया और भारत के लोकतंत्र की रक्षा का दायित्व निभाया।
सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने लोकसभा में परित आपातकाल के विषय में प्रस्ताव पर कहा कि भारत के इतिहास में 25 जून 1975 के उस दिन को हमेशा एक काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा। इसी दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाई और बाबा साहब आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान पर प्रचंड प्रहार किया था।