Budget 2024: स्कूली छात्राओं को स्मार्ट फोन देने का सरकार कर सकती है एलान, डिजिटल गैप को पाटने के लिए उठाए जा सकते हैं कदम
एक फरवरी को आने वाला बजट भले ही मोदी सरकार का अंतरिम बजट है, लेकिन इसमें कुछ बड़े ऐलान भी करने की तैयारी है। फिलहाल जो संकेत मिल रहे है, उसके तहत स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को स्मार्ट फोन देने का ऐलान हो सकता है। जिससे देश की करोड़ों बच्चियां न सिर्फ डिजिटल तरीके से पढ़ सकेंगी बल्कि इसकी मदद से उस डिजिटल खांई को भी पाटा जा सकेगा।
अभी स्कूलों में पढ़ने वाली सिर्फ 19 फीसद बच्चियों के पास ही स्मार्ट फोन है। जबकि स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 43 फीसद छात्रों के पास स्मार्ट फोन है। जानकारों की मानें तो सरकार इस खांई को पाटना चाहती है। वैसे भी युवाओं के बीच जब इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल फोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के पास स्मार्ट फोन न होने से खुद को पिछड़ा महसूस करने के साथ ही विकास की मुख्य धारा से कटा हुआ पाती हैं
एक रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा समय में देश में 85 फीसद युवा कंप्यूटर और करीब 90 फीसद युवा इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, यह आंकड़ा वर्ष 2017 में 26 से 28 फीसद ही था। इन सालों में युवाओं ने 60 फीसद से अधिक की छलांग लगाई है। सूत्रों की मानें तो स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को स्मार्ट फोन मुहैया कराने की पहल तेज हुई है। इस संबंध में जारी रिपोर्ट भी तलब की गई है।