Breakingnews बंद हुई Google की ये सर्विस, 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स पर पड़ेगा असर, जानिए क्या है वजह

गूगल अपनी कई सर्विसेस को बंद कर चुका है. इसमें Google Plus, Nexus और कई दूसरे नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में अब नया नाम जुड़ गया है. कंपनी ने अपने ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Google Podcast को रिमूव करने का फैसला किया है. कंपनी के इस ऐप को Play Store से 50 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है.
ये ऐप 2 अप्रैल से अमेरिका में उपलब्ध नहीं होगा. कंपनी इस कदम के जरिए एक बड़ा फैसला ले रही है. ब्रांड इस प्लेटफॉर्म को बंद करके YouTube Music को प्रमोट करना चाहती है.
Google भेज रहा है नोटिफिकेशन
कंपनी ने इस बारे में पिछले साल एक ब्लॉगपोस्ट के जरिए जानकारी दी थी. अमेरिका के बाद कंपनी इसे दूसरे रीजन में भी बंद करेगी. इस साल के अंत तक गूगल पॉडकास्ट सभी रीजन में बंद हो जाएगा. गूगल इस बारे में यूजर्स को इन-ऐप नोटिफिकेशन के जरिए पिछले कुछ दिनों से जानकारी दे रहा है.