Breaking news नीतीश कुमार ने लालकृष्ण आडवाणी को किया फोन, भारत रत्न मिलने पर दी बधाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर बधाई दी है। सीएम नीतीश ने शनिवार को आडवाणी को फोन किया और उनसे बात कर शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी ने देश के विकास में बड़ा योगदान दिया है। दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान वह गृह मंत्री और देश के उप प्रधानमंत्री थे। उस सरकार में उन्होंने बेहतर कार्य किया। वह देश के सम्मानित राजनेताओं में से एक है।
नीतीश कुमार ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि वाजपेयी सरकार में उन्हें आडवाणी के सानिध्य में काम करने का मौका मिला था। उनका स्नेह हमेशा मिलता रहा और उनसे कई चीजें भी सीखने को मिलीं। सीएम ने लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च सम्मान दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। साथ ही केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।
लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा शनिवार को की गई। कुछ दिन पहले ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर को भी देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने का ऐलान किया गया था। इसके बाद बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन को छोड़कर एनडीए में वापस आ गए।