Breakingnews 10वीं में 3 बार फेल दिल्ली पुलिस की फर्जी महिला सब इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Breakingnews महिला फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर पिछले तीन साल से लग्जरी लाइफ जी रही थी। साथ ही सब इंस्पेक्टर का रौब दिखाते हुए कई बेरोजगारों से करोड़ों रुपये की ठगी की, ठगी के इन पैसों से आलीशान शादी की।
युवती के पास से दिल्ली पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड और मोबाइल में वर्दी पहने फोटोग्राफ और वीडियो मिले हैं। फर्जी SI की पहचान अंजू शर्मा पुत्री रामचन्द निवासी देवगढ़ के रूप में हुई। ये पिछले तीन साल से दिल्ली में रहकर अपने रिश्तेदारों, परिजनों, पड़ोसियों को थानेदार बताकर लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए ऐंठने की बात बताई।
वह शिकार को पुलिस की वर्दी और बड़े अधिकारियों से अच्छे संपर्क की बात करके फंसाती थी। उन्हें दिल्ली पुलिस में सिपाही, ड्राईवर, रसोईया आदि पदों पर भर्ती के नाम पर पैसे लेती। वह अपने शिकार से उसकी हैसियत के अनुसार 10 से 30 लाख रुपए तक वसूल करती थी।