Breaking news सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025: लड़कियों ने मारी बाज़ी,लाइव अपडेट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार भी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों से बेहतर रिजल्ट हासिल किया है। 10वीं का रिजल्ट भोपाल रीजन में 10वीं के 92.71% छात्र पास हुए हैं। इस बार देशभर में 10वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 93.66% रहा, जो पिछले साल से 0.06% अधिक है। इस परीक्षा में कुल 23,85,079 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 22,21,636 छात्र सफल हुए।
लड़कियों ने फिर दिखाया दम रिजल्ट के आंकड़े बताते हैं कि लड़कियों का पास प्रतिशत 95.0% रहा, जबकि लड़कों का 92.63%। यानी छात्राओं ने 2.37% ज्यादा सफलता हासिल की है। 12वीं का प्रदर्शन भी सराहनीय सीबीएसई 12वीं का पास प्रतिशत इस बार 88.39% रहा। मध्यप्रदेश में यह आंकड़ा 82.46% तक पहुंचा। विद्यार्थी अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, http://results.cbse.nic.in और डिजीलॉकर व उमंग एप के ज़रिए भी देख सकते हैं।

एग्जाम और तैयारियों की झलक इस साल परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं। मध्यप्रदेश में 475 और भोपाल में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उल्लेखनीय है कि पहली बार परीक्षा से 86 दिन पहले डेटशीट जारी की गई, जिससे छात्रों को तैयारी में अतिरिक्त समय मिला। कोई टॉपर नहीं घोषित सीबीएसई बोर्ड पारदर्शिता बनाए रखते हुए न तो मेरिट लिस्ट जारी करता है और न ही किसी छात्र को टॉपर घोषित करता है। स्कूलों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी छात्र को टॉपर की उपाधि न दें।
मार्कशीट स्कूल से मिलेगी ऑनलाइन मार्कशीट केवल अस्थायी होती है। छात्र अपनी मूल मार्कशीट स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं, जो आगे की पढ़ाई और दस्तावेज़ी प्रक्रियाओं के लिए जरूरी होती है।