Entertainment

‘Madgaon Express’ पर प्राइम पर बॉर्ड करें, कुणाल खेमू की कॉमेडी ‘Train’ पहुंची ‘Prime Video’, जानें विवरण

सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद कॉमेडी फिल्म ‘Madgaon Express‘ अब OTT पर भी दस्तक देने जा रही है। डिजिटल प्लेटफॉर्म ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। अब दर्शक घर बैठे प्राइम वीडियो पर ‘Madgaon Express’ देख सकेंगे। दिव्येंदु, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म, जिसमें नोरा फतेही, उपेंद्र लिमये और छाया कदम भी अहम भूमिका में हैं।

‘Madgaon Express’ को एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने बनाया है। इस फिल्म के जरिए पटौदी खानदान के दामाद और मशहूर एक्टर कुणाल खेमू ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है। जो 17 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार किया था।

'Madgaon Express' पर प्राइम पर बॉर्ड करें, कुणाल खेमू की कॉमेडी 'Train' पहुंची 'Prime Video', जानें विवरण

‘Madgaon Express’ की कहानी

फिल्म ‘Madgaon Express’ बचपन के तीन दोस्तों डोडो, पिंकू और आयुष की कहानी है, जो हमेशा साथ में गोवा जाने का सपना देखते थे, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। लेकिन किसी तरह जब वे बड़े होते हैं तो उन्हें गोवा की सैर पर जाने का मौका मिलता है. अब इस यात्रा में इतना धोखा होता है कि दर्शक जोर-जोर से हंसते हैं.

‘Madgaon Express’ की OTT रिलीज डेट

‘Madgaon Express’ OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आ गई है. इसे लेकर मेकर्स ने एक आधिकारिक पोस्ट भी किया है. जहां फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए यह जानकारी दी गई है. निर्देशक कुणाल खेमू ने इस मौके पर कहा कि ‘Madgaon Express’ उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि निर्देशक और लेखक दोनों के तौर पर यह उनकी पहली फिल्म है. उन्हें अब उम्मीद है कि यह फिल्म OTT के जरिए हर घर तक पहुंचेगी.

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp