पेंटियम पॉइंट मे रक्त दान शिविर का आयोजन:रक्तदान शिविर में छात्रों ने किया लगभग 50 यूनिट रक्तदान।
रीवा।18-11-2024
शहर में स्थित पेंटियम प्वाइंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के करहिया परिसर में पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज के छात्रों द्वारा रक्तदान किया गया।महाविद्यालय द्वारा सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है,इसके पूर्व कई बार महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जिला प्रशासन तथा अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर किया गया है।इसी तारतम्य में महाविद्यालय द्वारा आज महाविद्यालय में स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला तथा पुरुष इकाई के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्रों तथा शिक्षकों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया…
ब्लड डोनेट कर रहे छात्रों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के मुख्य प्रबंध संचालक बी एन त्रिपाठी ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार,दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है।जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है।ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी,सामाजिक कार्यकर्ता परमजीत सिंह डंग महाविद्यालय के शैक्षणिक संचालक यस के त्रिपाठी, प्राचार्या डॉ सीमा शुक्ला महाविद्यालय के प्राध्यापक,सहायक प्राध्यापक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।