Singrauli

भाजपा के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने पिस्‍टल से मारी गोली, 12 घंंटे बाद ही हत्यारा गिरफ्तार



सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली में भाजपा युवा मोर्चा के मोहरिया का अध्यक्ष अभिषेक पांडे पुराने विवाद को लेकर अंजाम दिया। हत्‍या के 12 घंटे के बाद ही चितरंगी पुलिस ने आरोपित अभिषेक पांडे को दबोच लिया। 32 बोर की पिस्टल सहित घटना में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया है। बता दें कि पार्टी को इस अपराध की जानकारी लगे ही भाजपा युवा मोर्चा के मोहरिया के अध्यक्ष से हटा दिया।

*बारीकी से जांच के बाद पुलिस बोली- कई साक्ष्‍य मिले हैं*
चितरंगी थाना प्रभारी शेषमणि पटेल ने बताया कि तेंदुहा पोड़ी मार्ग पर शव मिलने की सूचना मिली थी। जांच में गोली से मौत की बात सामने आ रही है। थाना प्रभारी स्टाफ के घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की। पुलिस बोली- कई साक्ष्‍य मिले हैं।

*

एसडीओपी चितरंगी के नेतृत्व में गठित कींं तीन टीमें*
पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने बताया कि एसडीओपी चितरंगी के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की। मरने वाला लाले बंसल चितंरगी के दुर्दुरा का रहने वाला था। एक टीम को घटनास्थल पर रोका गया, दूसरी टीम को चितरंगी-सीधी मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने के लिए लगाया गया और तीसरी टीम को संदेहियों की पतासाजी के लिए रवाना किया गया।

*चितरंगी, गढ़वा, नौडिहवा व चौकी बगदरा की टीमें लगाईं*
गढ़वा के कुल्हइया का रहने वाले अभिषेक पाण्डेय की गिरफ्तारी के लिये चितरंगी, गढ़वा, नौडिहवा और चौकी बगदरा की टीमों को लगाया गया। शहर के अस्पताल तिराहा, चितरंगी से आरोपित को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अभिषेक पाण्डेय बोला मैंने की है हत्‍या।

अभिषेक बोला-बदला लेने के लिए अंजाम दिया है*
अभिषेक ने बताया कि 13 जुलाई को सुबह 7 बजे कार ( MP-66/ZC-6675) से रीवा जा रहा था। लाले बंसल से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी का बदला लेने के लिए अंजाम दिया है।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp