MP में चौंकाएगी Bjp Lok Sabha Elections में उतरेंगे 15 नए चेहरे, कई दिग्गज चुनावी मैदान से बाहर
लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन के लिए 28 फरवरी को दिल्ली में अहम बैठक होगी. बीजेपी कोर कमेटी में शामिल दिग्गज नेता प्रत्याशी चयन की आखिरी बैठक में बैठेंगे. इसके बाद सीआईसी में लिस्ट पर मुहर लगेगी. ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी दो या तीन दिन में पहली सूची जारी कर देगी. एमपी लोकसभा की सभी 29 सीट पर कब्जा जमाने के लक्ष्य के साथ पार्टी चुनाव मैदान में होगी. पार्टी पहली बार क्लीन स्वीप के लिए 15 से ज्यादा नए चेहरों को मौका देने की तैयारी में है. सात दिग्गज नेताओं का टिकट खतरे में है.
अब देखना होगा कि किसे मौका मिलता है और किसका टिकट कटेगा. भोपाल से वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान , गुना या ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे बड़े चेहरों के नाम सामने आ सकते हैं. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश स्तर पर चेहरों पर मंथन पूरा हो गया है. बीजेपी ने सत्ता और संगठन के दो और तीन नेताओं की पैनल बनाई है. कुछ नेता ऐसे हैं, जिनके नाम दो सीट पर दौड़ में है. हालांकि फाइनल लिस्ट दिल्ली दरबार में सर्वे के आधार पर ही तय होगी.
बीजेपी भोपाल से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, सुमित पचौरी, शैलेन्द्र शर्मा, अलोक शर्मा और आलोक संजर को उतार सकती है. मुरैना से नरोत्तम मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर और गिर्राज दंडोतिया चुनाव लड़ सकते हैं. ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा, कौशल शर्मा और जयभान सिंह पवैया चुनाव मैदान में उतारे जा सकते हैं. भिंड से लाल सिंह आर्य, सुमन राय, इमरती देवी और घनश्याम पिरोनिया को टिकट मिल सकता है. गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, केपी यादव और राघवेंद्र शर्मा को पार्टी टिकट दे सकती है.