Madhya PradeshPoliticsRewa

भाजपा संविधान को समाप्त करना चाहती है : कमलेश्वर पटेल

सीधी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने कहा कि देश में आज तानाशाही से हर वर्ग प्रताड़ित है। भाजपा सरकार देश के संविधान व समृद्ध लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती हैं, किंतु कांग्रेस पार्टी भाजपा के इन मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी।कांग्रेस पार्टी ने सभी के कल्याण के लिए पांच न्याय को देने की घोषणा की है इसमें युवा न्याय, भागीदारी न्याय,नारी न्याय ,किसान न्याय एवं श्रमिक न्याय शामिल है।पूर्व मंत्री श्री पटेल ने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद नौजवानो, किसानों एवं आमजन की खुशहाली के कार्य किए जाएंगे।

श्री पटेल ने आज सीधी नगर के विभिन्न वार्डों का जनसंपर्क कांग्रेस पदाधिकारी, पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों के साथ किया। उन्होंने सभी कांग्रेस जनों से आग्रह किया कि कांग्रेस जन घर-घर जाकर पार्टी की रीति-नीति एवं भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को बताएं।

जनसंपर्क के दौरान सीधी जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री ज्ञान प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी श्री आनंद सिंह, वरिष्ठ एडवोकेट श्री विनोद वर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्रीमती काजल वर्मा वरिष्ठ एडवोकेट श्री मनोज सिंह, वरिष्ठ पार्षद श्रीविनोद मिश्रा, पार्षद श्री रजनीश श्रीवास्तव,पार्षद श्रीमती मेनका प्रभात सहित इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल आम आदमी पार्टी,समाजवादी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ता व कांग्रेस जन एवं नागरिक गण उपस्थित थे। 

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp