Breaking News

Bihar Politics: NDA की सीट शेयरिंग फॉर्मूले को मिलेगा फाइनल टच, कौन-सा कद्दावर कहां से ठोंकेगा ताल? इस दिन होगा एलान

चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों को तय करने के मामले को अंतिम रूप देने में लगे हैं। बिहार में एनडीए की सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को फाइनल टच दिया जा रहा है। ऐसी संभावना है कि मंगलवार को उन प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी, जो एनडीए की टिकट पर मैदान में होंगे। जदयू ने अपने होमवर्क को पूरा कर लिया है।

इस बात को लेकर सहमति है कि जदयू लोकसभा की 16 सीटों पर अपने प्रत्याशी देगा। मुख्यमंत्री के स्तर पर रविवार को मुख्यमंत्री आवास में उन सीटों को लेकर पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह व राज्यसभा सदस्य संजय झा के साथ विमर्श भी हुआ। वैसे यह बैठक के स्वरूप में नहीं था।

जदयू ने पहले ही अपनी सीटिंग सीटों को लेकर आंतरिक व संगठन के स्तर पर सर्वे कराया हुआ है। यह भी देखा जा रहा कि सांसद के रूप में सक्रियता किस तरह की रही। पार्टी की स्थानीय इकाई के फीडबैक को भी केंद्र में रखा गया है।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp