हनुमना पुलिस की बड़ी सफलता 32 किलो गांजा सहित आरोपी को पकड़ा, मुखबिर ने दी थी सूचना
पुलिस अधीक्षक महोदय मऊगंज वीरेन्द्र जैन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मऊगंज अनुराग पाण्डेय, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी हनुमना निरी. राजेश पटेल के नेतृत्व में हनुमना पुलिस टीम ने आरोपी रामबली पटेल पिता मौनी पटेल उम्र 60 साल निवासी दुबगवा थाना हनुमना जिला मऊगंज को अवैध रूप से गांजे की बिक्री करते हुये ग्राम बढैया स्कूल के पास से जप्त किया और गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखाया।
थाना हनुमना पुलिस को दिनांक 13.05.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक काले सफेद रंग की टीवीएस रेडान मोटर सायकिल क्रमांक MP 17 ZE 7805 पर दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गाजा की खेप लेकर ग्राम दुबगवा से बढैया स्कूल तरफ आने वाले है, जिसपर तत्काल कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियो से आवश्यक निर्देश प्राप्त किये गये तथा विधिवत पंचनामा कार्यवाही करते हुए स्वतंत्र साक्षियों एवं आवश्यक सामग्री को तलब किया गया तथा मौके पर रेड कार्यवाही की गई जो ग्राम बढैया मे स्कूल के पास घेराबन्दी कर रेड कार्यवाही की गई.
मोटर साइकिल सहित व्यक्ति को काले रंग की प्लास्टिक की बोरी के साथ पकडा गया तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत पंचनामा कार्यवाही करते हुए संदेही से सहमति प्राप्त कर आरोपी के अधिपत्य की कालें रंग की बोरी की तलाशी ली गयी तो बोरी के अन्दर से कुल 32 किलो 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसे समक्ष गवाहान विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है
जप्त मशरूका-1. अवैध मादक पदार्थ गांजा 32 किलो 30 ग्राम कीमती 320000/- रूपये । 2. टीवीएस रेडान मोटर सायकिल क्रमांक MP 17 ZE 7805 कीमती 70,000/- रूपये
महत्वपूर्ण भूमिका निरी. राजेश पटेल. उपनिरी गोविन्द प्रसाद तिवारी. प्रआर 568 राकेश सिह, आर. नितिन शुक्ला, दिवाकर सिह, संजीव यादव, अविनाश सिह, कन्हैया पटेल, शिवकुमार दुबे अजय यादव, सुरेन्द्र यादव, धीरेन्द्र द्विवेदी, मआर. सीमा मिश्रा एवं सायबर सेल टीम रीवा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।