
सिंगरौली नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 41 गनियारी स्थित प्रधानमंत्री आवास के चारो ओर 66.4 हजार रूपये से निर्मित होने वाले बाउन्ड्रीवाल निर्माण कार्य का आज सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह, नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के मुख्य अतिथि एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 41 गौरा अर्जुन गुप्ता के अध्यक्षता में विधिवत पूजा अर्चन का कार्य को मूर्त रूप दिया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, पार्षद श्री आशीष बैस, खुर्शीद आलम,पार्षद प्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 41 अर्जुन गुप्ता, संदीप चौबे, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, पीके सिंह, समय पाल शुभम सिंह सहित आमजन उपस्थित रहे।