Bharatiya Janata Party ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सांसद धीरज साहू का किया पुतला दहन।
भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान एवं जिलाध्यक्षराम सुमिरन गुप्ता के निर्देश पर कांग्रेस के भ्रष्टाचारी सांसद सांसदधीरज साहू का पुतला दहन किया । जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार नेबताया कि झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से अवैध रूप से मिलीअरबों की संपत्ति जब्त किए जाने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारीरज्जू के नेतृत्व में भाजपाइयों ने अंबेडकर चौक में नारेबाज़ी कर पुतलादहन किया । अपने वक्तव्य में जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि भारतके इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी एक स्थान पर इतना नकद रूपया एक साथ बरामद हुआ हो। इनकम टैक्स विभाग ने लगभग ढाई सौ करोड़ कीराशि एक मुस्त बरामद की है जो कि कांग्रेस के पिछले सत्तर साल के लूट काएक नमूना मात्र है। ये कांग्रेसी किस मुंह से अपने आप को इमानदार औरगरीबों का हितैषी बताते हैं समझ में नहीं आता। प्रदेश कार्यसमिति सदस्यरमापति जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस का तो चाल चरित्र चेहरा ही यही है।इनके रग रग में बेइमानी और भ्रष्टाचार बसा है। आने समय में कांग्रेसपार्टी समूल समाप्त हो जायेगी।