जल्द ही मिलेगी भारत भारत स्काउट गाइड को प्रशिक्षण भवन की सौगात — सांसद डॉ राजेश मिश्रा

सीधी। स्काउटिंग एक अच्छा नागरिक बनाने की प्राथमिक पाठशाला है। छात्रों का बहुमुखी विकास शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक स्तर का सर्वांगीण विकास भारत और स्काउट गाइड के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विद्यालय स्तर पर सहज रूप में प्राप्त होता है।
उक्त आशय के विचार भारत स्काउट एवं गाइड के शिक्षकों के विगनर्स कोर्स प्रशिक्षण वर्ग में के उद्घाटन समारोह में लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने व्यक्त किया। सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि रेड क्रॉस, एनसीसी, एनएसएस और भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्र सेवा के विभिन्न माध्यम है।
इन संगठनों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में सहज भाव से राष्ट्रीय दायित्वो का विकास होता है। भारत स्काउट गाइड का स्काउटर और गाइडर किसी भी प्राकृतिक आपदा में स्वयं की रक्षा करते हुए अपने आसपास के नागरिकों के भी सुरक्षा करने में सक्षम होता है।
सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने प्रशिक्षण प्राप्त करने आए सैकड़ो शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक अच्छा शिक्षक वही है जो सदैव अध्यनरत होता है। सीखने और पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है। आप सभी लोग यहां से ठीक ढंग से ट्रेनिंग लेकर अपने-अपने विद्यालयों को स्काउटिंग के लिए दल तैयार करें।