Rewa के बहुचर्चित Rathara Talab को लेकर आई बुरी खबर वहां जाने से पहले कर ले चेक वरना?
Rewa Rathara Talab: रीवा शहर में रतहरा तालाब सौंदर्यकरण कर उसे पर्यटक स्थल बना दिया गया है जहां पर लोग घूमने आते हैं कई वर्षों से इस प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा था जो अब समाप्त हो चुका है
लेकिन रतहरा तालाब को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है महापौर अजय मिश्रा बाबा के प्रयासों से पूरा हुआ और जनता को समर्पित किया गया लेकिन शहर वासियों को मिली यह सौगात उन्हें रास नहीं आ रही है। दरसल रतहरा तालाब में गंदा पानी की समस्या आई है
और इसके बाद सामने आया कि यहां आने वाले लोग यहां तोडफ़ोड़ कर रहे है व स्ट्रीट सहित अन्य लाइट को नुकसान पहुंचा रहे है इतना ही नहीं यहां गंदगी भी फैलाई जा रही है वही यहां कुछ लोग गलत तरीके से इंस्टाग्राम रील भी बना रहे हैं और नुकसान पहुंचा रहे हैं। सोशल मीडिया में शेयर के एक वीडियो में साफ-साफ देखा जा रहा है की एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर रतहरा तालाब के मुख्य गेट के सीडीओ पर स्टंट करता है दिख रहा है
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नगर निगम के पूर्व वित्त प्रभारी नीरज पटेल ने आपत्ति जताई है उन्होंने कहा है किस प्रकार से रेलवे वीडियो बनाकर तालाब को क्षति पहुंचाई जा रही है जिस प्रकार से बाइक से सीढ़ियों में स्टंट किया जा रहा है उसे सीडीओ को नुकसान पहुंचाया जा सकता है।