सिंगरौली। कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग में मालगाड़ी पटरी से उतर गई हैं। घटना की जानकारी लगते ही डीआरएम विवेकशील सहित अन्य अधिकारी मौके पर गए हैं और जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद शक्तिपुंज एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है तो वहीं इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।यात्रीगण जरा ध्यान दें मध्य प्रदेश के कटनी ज़िले में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई।
जिसके चलते कई अन्य ट्रेनें प्रभावित हुई. घटना के बाद से मौके पर रेलवे अधिकारी पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं तो वहीं रेलवे पर सुधार-कार्य जारी हैं. ट्रेनों के प्रभावित होने से आम जनता को काफी परेशानी हो रही हैं। बता दें कि कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग को सोमवार को फिलहाल बंद होने की खबर सामने आ रही है। कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग के ऐसे अचानक बंद होने से यात्रियों को ट्रेन में सफर करने वालों को परेशानी उठानी पड़ रही है
मिली जानकारी के मुताबिक,कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग पिछले करीब 10 घंटे से बंद है। वहीं इस कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग में हुए हादसे में मालगाड़ी के 9 डिब्बे पटरी से उतरने और पटरी का करीब 1 किमी का रूट भी क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना है। कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने का ये हादसा ब्यौहारी स्टेशन और छतैनी स्टेशन की बीच की बताई जा रही है। हादसे के बाद सुधार कार्य जारी है. जबलपुर से DRM विवेक शील सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।
डब्लूसीआर रेल खंड अंतर्गत कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग में हुए इस हादसे से कई यात्री ट्रेन हुई प्रभावित, शक्तिपुंज एक्सप्रेस का रूट हुआ डायवर्ट, सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रोका गया, कई अन्य ट्रेन रद्द होने की संभावना। ऐसे में सिंगरौली जिले में रेल मार्ग बाधित होने से यात्रियों की चिंता बढ़ने लगी है। हालांकि रेलवे ने क्षतिग्रस्त ट्रैक को बनानें में लगा हुआ है लेकिन क्षतिग्रस्त ट्रैक कब तक बन पाएंगा यह वक्त बताएगा।