RewaState

Badrinath Dhamव  Haridwarमें रीवा के श्रृद्धालुओं के लिये आश्रम धर्मशाला का होगा निर्माण

बद्रीनाथ धाम व हरिद्वार में रीवा के श्रृद्धालुओं के लिये आश्रम, धर्मशाला का होगा निर्माण

Saturday, February 24, 2024 11:09 AM

रीवा। डिप्पटी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने बैठक के दौरान कहा है कि लक्ष्मणबाग संस्थान रीवा की स्वामित्व की जमीनों में बद्रीनाथ धाम व हरिद्वार में श्रृद्धालुओं के लिये आश्रम, धर्मशाला व आश्रम स्थल का निर्माण कराया जायेगा। श्री शुक्ल ने लक्ष्मणबाग परिसर रीवा में आयोजित बैठक में कहा कि आश्रम के निर्माण से विन्ध्य व रीवा वासियों को देवभूमि में रूकने में सुगमता होगी। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि लक्ष्मणबाग संस्थान की जमीनें संपूर्ण भारत में हैं और उनके सहजने का कार्य प्राथमिकता से किया गया है।

देवभूमि हरिद्वार व बद्रीनाथ धाम में स्थित जमीनों में आश्रम, धर्मशाला बन जाने से विन्ध्यवासियों को रूकने में सुगमता होगी तथा वह वहां अपनत्व के भाव से 2 रूकेंगे। उन्होंने कहा कि आश्रम व कार्यशाला में कमरों के अतिरिक्त हाल का भी निर्माण कराया जायेगा ताकि प्रवचन व धार्मिक अन्य आयोजनों के लिये इनका उपयोग हो सके।

उल्लेखनीय है कि बद्रीनाथ धाम में 3 हजार वर्गफीट तथा हरिद्वार में 12 हजार पाँच सौ वर्गफीट जमीन लक्ष्मणबा रीवा के स्वामित्व की हैं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने ल गौशाला में गौपूजन भी किया।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp